मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे ओंकारेश्वर



भारत सागर न्यूज/खंडवा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव परिवार सहित पहुंचे ओंकारेश्वर अमृत्स्य मां नर्मदा पद परिक्रमा के समापन अवसर में पहुंचे एवं मां नर्मदा का पूजन अभिषेक किया उनके गुरु श्रद्धेय विवेक जी द्वारा की गई नर्मदा परिक्रमा के अवसर पर संत मंडल को प्रणाम करते हुए उन्होंने संबोधित किया ओंकारेश्वर को भी महाकाल की तर्ज पर मंदिर का विस्तारी करण किया जाएगा




 इस बार के बजट में हम इसे शामिल करने करेंगे इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है मध्य प्रदेश के मां नर्मदा से अमरकंटक से लगाकर लगभग 1400 सौ किलोमीटर बहती है और प्रभाव है।




पूरे देश की एकमात्र मां नर्मदा की परिक्रमा होती है वही हम सबका सौभाग्य है व मां नर्मदा के परिक्रमा पद को सरकार के द्वारा चिंता करते हुए दोनों किनारे घाटों का विकास किया जाएगा जो गंदा पानी है इसे सीवरेज प्लांट के माध्यम से साफ़ किया जाएगा। विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे 



बाइट - डॉक्टर मोहन यादव, सीएम मध्य प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग