खरगोन बस स्टैंड पर लज़ीज़ होटल मे लगी भीषण आग

 ब्रेकिंग न्यूज़



भारत सागर न्यूज/खरगोन। बस स्टैंड स्तिथ लज़ीज़ होटल मे लगी भीषण आग व्यापारियों सहित जनता हुई एकत्रित आग लगने का कोई कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया, ना ही कोई जन हानि हुई है, लज़ीज़ होटल के ऊपरी माले पर लगी आग से फर्नीचर सहित अन्य सामान आग की चपेट मे जल कर राख़ हुआ। प्रथम दृश्यता आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की खबर मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने मौक़े पर पहुंच कर भीड़ को काबू कीया साथ ही पांच दमकल वाहनो की मदद से आग पर काबू पाया गया 







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग