आज वित्त मंत्री पेश करेंगे प्रदेश का बजट, नौकरियों से लेकर कई बड़े ऐलान कर सकती है सरकार
ब्रेकिंग न्यूज
भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के लोगों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. आज 12 मार्च को प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे. इस बजट को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. मध्य प्रदेश में आज बजट पेश हो रहा है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 7वीं बार बजट पेश करेंगे. इस बार मोहन सरकार के पिटारे में से प्रदेश वासियों के लिए कई घोषणाओं का पिटारा खुल सकता है. बताया जा रहा है सभी वर्गों को ध्यान में रखकर मोहन सरकार ने अपना बजट तैयार किया है.
सभी वर्गों को साधने की कोशिश करेगी सरकार
आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे. इस बार के बजट में भी महिलाओं, युवाओं, किसानों, छात्रों से लेकर सभी वर्गों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती है. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने कहा कि जन-जन के लिए कल्याणकारी और प्रदेश के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा 'जनता का बजट'
कई बड़े ऐलान कर सकती है सरकार
मोहन सरकार का ये बजट 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का होगा.सरकार बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश करेगी. इतना ही नहीं इस बार मोहन सरकार एक लाख से ज्यादा नौकरियों की घोषणा भी कर सकती है. गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान और किसानों के लिए भी नई योजना का ऐलान संभव है.
Comments
Post a Comment