भगवान झूलेलाल जी की जयंती चेटीचंड पर्व पर सिंधी समाज को किया सम्मानित !
भारत सागर न्यूज/नीमच। सिंधी समाज द्वारा निरंतर हर वर्ष उनके आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी की जन्म जयंती चेटीचंड के अवसर निकाले जाने वाले भव्य चल समारोह पर हिंदू जागरण मंच व केसरिया हिंदू वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी कॉलोनी हेमू कालाणी चोराहा पहुंचकर सर्वप्रथम पालकी में विराजमान
सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी को पुष्प अर्पित कर सिंधी समाज के वरिष्ठ जनों एवं समाज अध्यक्ष (मुक्की) साहब को पुष्प माला पहना सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा गले में डालकर चेटीचंड,गुड़ी पड़वा व चेत्री नवरात्रि एवं हिंदू नववर्ष की बधाई शुभकामनाएं दे भव्य स्वागत कर सम्मानित किया गया !
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहित नरवाले, केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष मोहन यादव,प्रचारक दिलीप लालवानी,
समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका श्रीमती मीनू लालवानी, समाजसेवी करण नकवाल, अमित नरवाले आदि उपस्थित रहे !
Comments
Post a Comment