गेहूं तुलवाने आए किसान व्यवस्थाओं को देख हुए खुश
-सोसायटी में किसानों के लिए सभी व्यवस्था मौजूद
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। खाचरोद तहसील के बंजारी सोसायटी पर गेहूं तुलाई को लेकर आए किसान काफी खुश दिखाई दिए जहां अपने किसान अपना गेहूं लेकर बंजारी सोसायटी में पहुंचे तब
यहां सभी व्यवस्था किसानों के लिए सोसायटी द्वारा की जा रही बैठने के लिए टेंट हो या फिर ठंड पानी की व्यवस्था हो सभी व्यवस्था देख काफी खुश दिखाई दे रहे गेहूं लेकर आए किसानों का कहना था की अच्छी व्यवस्था थी
तभी हम यहां अपने गेहूं लेकर आए वही सोसायटी सचिव का कहना था की हमारा फर्ज बनता है इनकी व्यवस्था करना।
Comments
Post a Comment