राज्य स्तरीय “स्वच्छ एमपी रील्स प्रतियोगिता’’ का आयोजन

-जिला जनसम्पर्क कार्यालय देवास
--------------
-प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए https://mp.mygov.in/task/swachh-madhya-pradesh-reel-making-contest/ पर करें रजिस्टर
-------------
-प्रतियोगिता में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 15 अप्रैल
-------------
-प्रतियोगिता में 05 राज्य स्तरीय पुरस्कार, प्रथम विजेता को 02 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 01 लाख रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए मिलेंगे
-------------



भारत सागर न्यूज/देवास। देवास 31 मार्च 2025/ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्रात स्तर पर कचरा प्रबंधन की दिशा में युवाओं, रचनाकर्मियों, विद्यार्थिंयों गतिविधियों से जोडने हेतु “राज्य स्तरीय रील्स प्रतियोगिता ’’का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षित उपशिष्ट निपटान से संबंधित विचारों, समाधनों या सुझावों को लघु वीडियो/रील्स के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुधरे रखे जाने में जागरुकता फैला सकें। राज्य स्तरीय रील्स प्रतियोगिता की “थीम” है कचरा नहीं, यह कंचन है इसे अलग-अलग करें और पैसा कमाएं। जिले के विभिन्न ग्रामों में उचित अपशिष्ट प्रबंधन पर रील्स बनाना है, जिनके मुख्य विषय है, गीला सूखा कचरा अलग-अलग रखना एवं उचित निपटन। कचरे का दौबारा उपयोग। 



खुले में कचरा नहीं फेंकना है। रील्स के लिए फॉर्मेट निर्धारित किया गया है, जिसके तहत रील 30 से 45 सेकेंड तक का एचडी फॉर्मेट में रील्स (पोर्ट्रेट फार्मेट) में तैयार करना होगी। राज्य स्तरीय रील्स प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन एवं प्रविष्टि के लिए mpmygov पोर्टल के लिंक में रजिस्टर कर रील सबमिट करना होगा।https://mp.mygov.in/task/swachh-madhya-pradesh-reel-making-contest/  करना होगा। इसके साथ ही mpmygov portal इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर (एक्स), व्हाट्सअप ग्रुप बनाये गये रील को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपलोड कर उसका लिंक Mygov पोर्टल में सबमिट करना अनिवार्य है। ¼#SBMGrameenMPReels½ इसके लिए सरल हिन्दी एवं स्थानीय भाषा का उपयोग कर सकते हैं। प्रतियोगिता की प्रविष्टि की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तथा परिणाम की घोषणा 22 अप्रैल 2025 विश्व पृथ्वी दिवस पर की जाएगी। राज्य स्तरीय रील्स प्रतियोगिता की “थीम” है कचरा नहीं, यह कंचन है इसे अलग-अलग करें और पैसा कमाएं। जिले के विभिन्न ग्रामों में उचित अपशिष्ट प्रबंधन पर रील्स बनाना है, जिनके मुख्य विषय है, गीला सूखा कचरा अलग-अलग रखना एवं उचित निपटन। 




कचरे का दौबारा उपयोग। खुले में कचरा नहीं फेंकना है। रील्स के लिए फॉर्मेट निर्धारित किया गया है, जिसके तहत रील 30 से 45 सेकेंड तक का एचडी फॉर्मेट में रील्स (पोर्ट्रेट फार्मेट) में तैयार करना होगी। राज्य स्तरीय रील्स प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन एवं प्रविष्टि के लिए mpmygov पोर्टल के लिंक में रजिस्टर कर रील सबमिट करना होगा। https://mp.mygov.in/task/swachh-madhya-pradesh-reel-making-contest/  करना होगा। इसके साथ ही mpmygov portal इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर (एक्स), व्हाट्सअप ग्रुप बनाये गये रील को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपलोड कर उसका लिंक Mygov पोर्टल में सबमिट करना अनिवार्य है। ¼#SBMGrameenMPReels½ इसके लिए सरल हिन्दी एवं स्थानीय भाषा का उपयोग कर सकते हैं। प्रतियोगिता की प्रविष्टि की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तथा परिणाम की घोषणा 22 अप्रैल 2025 विश्व पृथ्वी दिवस पर की जाएगी।



पुरस्कार और मान्यता

राज्य स्तरीय पांच पुरस्कार तथा प्रमाण पर और सरकारी अभियानों या राज्य स्तरीय मीडिया आउटलेट में अपने वीडियो दिखाने का अवसर दिया जायेगा। प्रतियोगिता के विजेता को पांच पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें प्रथम पुरस्कार 02 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 01 लाख रुपए, तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए एवं 25-25 हजार रुपए के सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी योग्य प्रविष्टियों के लिए भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। विजेताओं का विशेष प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। विजेता रील्स को एसबीएम ग्रामीण एमपी के अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्मो और अन्य चैनलों पर प्रदर्शित किया जायेगा। विजेताओं को वर्चुअल पुरस्कार समारोह के दौरान सार्वजनिक रुप से सम्मानित किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग