महिला दिवस पर थाना प्रभारी व नगर परिषद सीएमओ सहित नगर की शिक्षिकाओं का हुआ सम्मान
भारत सागर न्यूज/भौरासा/देवास। आज नगर में महिला दिवस के उपलक्ष्य में नगद परिषद अध्यक्ष संजय जोशी,उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, अश्विन जायसवाल अपनी टीम के साथ नगर के शासकीय व अर्धशासकीय विभागों में पहुंचे और वहां पर कार्यरत अपनी सेवाएं दे रही महिलाओं का दुपट्टा, पुष्पमाला, व कलम देकर ,मिठाई खिलाकर, सम्मान किया गया ! इसी कड़ी मे भौरासा थाने पर पदस्थ थाना प्रभारी श्रीमती प्रीति कटारे व नेहा नागर, नगर परिषद सीएमओ श्रीमती सविता सोनी एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौंरासा में पहुंच कर वहा अपनी सेवाए दे रही महिलाओं का सम्मान किया गया ! इस अवसर पर नगर वसुली पटेल जसवंत सिंह राजपूत,भौरासा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, मुकेश कुमावत, बद्रीलाल लोधी, करीब भाई, राजेश माली, शैलेंद्र ठाकुर,नकुल अग्रवाल, विनोद नागर,मौसम माली, आदि लोग मौजूद रहे !
Comments
Post a Comment