पुलिस चौपाल”के माध्‍यम से देवास पुलिस द्वारा प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता,,,

-हाटपीपल्या पुलिस द्वारा जिले के बढ़िया मांडू गांव में लगाई  आज चौपाल,,,,
-सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष हुए उपस्थित,,,
-हाटपिपलिया थाना प्रभारी आईपीएस सुजावल जग्गा  ने  साइबर ठगी के बारे में लोगों को बताया एवं उनकी समस्या सुनी,,,




भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा समस्‍त थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्‍थापित कर  उनकी समस्‍याओं को  जान रहे हैं,,, 



इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन  “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।




पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिलेवासियों द्वारा “पुलिस चौपाल” पहल को अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस टीम की उपस्थिति से जनता प्रसन्न है। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,और पुलिसिंग कार्य प्रणाली भी दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है।  




पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में पुलिस और जनता के बीच समन्‍वय एवं सहभागिता को सुदृढ़ करने हेतु “पुलिस चौपाल” का आयोजन निरंतर जारी हे,,,

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग