चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट भारत ने न्यूजीलैंड को हराया उज्जैन में मना भव्य जश्न
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। आज भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। उज्जैन में भी हजारों लोग सड़कों पर उतरे और जीते का जश्न मनाया। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला खेला गया।
जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 251 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जबाब में उतरी भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को विकेट से हराकर कर चेम्पियनस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम के जीतते ही पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया। जगह-जगह लोगों नेआतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई। उज्जैन में भी हजारों लोग सड़कों पर उतरे और टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।
जेसे ही भारत ने जीत का रन बनाया वैसे ही पूरा भारत सड़कों पर उतर आया। देखते ही देखते टावर चौक पर हजारों लोगों का हूजम सड़क पर उमड़ पड़ा। जहां लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई और एक दूसरे को गले मिलकर जीत की बधाई दी। इस दौरान लोगों ने मिठाई बांट कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। आज इस दौरान जिससे बात की वह जीत के जश्न से सरोबर नजर आया।
Comments
Post a Comment