उज्जैन को मिली बड़ी सौगात राज्यपाल सहित राज्य मंत्री ने किया कई सौगातों का लोकार्पण




भारत सागर न्यूज/उज्जैन। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रम संवत् 2082 के अवसर पर उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल  पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को डी. लिट. की उपाधि प्रदान की।



मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा आज का दिन कई कारणों से अत्यंत महत्वपूर्ण है... 

सप्त पुरियों में एक, हमारी पावन नगरी अवंतिका का आज गौरव दिवस है। प्रत्येक युग, प्रत्येक कल्प, प्रत्येक काल में उज्जयिनी का अस्तित्व अक्षुण्ण रहा है। 

नववर्ष प्रतिपदा एवं उज्जैन गौरव दिवस की सभी को हार्दिक बधाई 



बाबा महाकाल की पावन भूमि पर आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होकर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं... 

महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा प्रत्येक वर्ष, प्रत्येक विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित करने के निर्देश हेतु मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं मुझे प्रसन्नता है कि विक्रम विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह विक्रम संवत् के प्रथम दिवस, गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर विशिष्ट एवं गणमान्य विभूतियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ... हमारी सरकार प्रत्येक पर्व एवं त्योहार को जनप्रतिनिधियों और आमजन के साथ हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मना रही है  सीएम ने कहा उज्जैनवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है... 




बाबा महाकाल मंदिर प्रांगण के समीप सम्राट विक्रमादित्य हैरिटेज होटल की सौगात के साथ ही 'वीर भारत संग्रहालय' का भूमिपूजन होने जा रहा है। यह संग्रहालय भारत की सनातन संस्कृति एवं अवंतिका नगरी से जुड़े वीर महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास और उनके अद्भुत पुरुषार्थ की गाथा को दर्शाएगा जनभावनाओं का सम्मान करते हुए हमारी सरकार ने निर्णय लिया है 



कि उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय अब "सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय" के नाम से जाना जाएगा डॉक्टर सीएम मोहन यादव ने बड़नगर, उज्जैन में काबरा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का शुभारंभ भी किया जिसके बाद  मुख्यमंत्री ने मंच से कहा की आयुर्वेद अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें स्वास्थ्य के सभी समाधान हमारे आसपास ही मौजूद हैं...



भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां हल्दी का उपयोग खाने में भी हो रहा है और दवाई के रूप में भी आयुर्वेद न केवल उपचार का माध्यम है, बल्कि यह संपूर्ण वेलनेस को बढ़ावा देता है... 




प्रदेश सरकार ने मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी पॉलिसी बनाई है। यदि आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं, तो सरकार आपको अनुदान और प्रोत्साहन देगी साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय विधि व न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अर्जुन राम मेघवाल ने आज विक्रम सम्वत् 2082 के आरंभ दिवस पर कोठी महल, उज्जैन में "वीर भारत संग्रहालय" का भूमिपूजन किया।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग