आपदा प्रबंधन विषय पर उज्जैन जोन के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया।
प्रेस नोट
भारत सागर न्यूज/ उज्जैन। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में आपदा प्रबंधन विषय पर उज्जैन जोन के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी के द्वारा किया गया ।
शुभारंभ उद्बोधन पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपदा चाहे वह प्राकृतिक या मानव निर्मित हो आपदा के समय सर्वप्रथम सूचना मिलने पर इसका प्रबंधन करना हमें आना चाहिए अन्यथा वह भयानक। रूप ले सकती है । विशेष कर पुलिस अधिकारी के रूप में हमें समाज को आपदा के समय सुरक्षित करने की जिम्मेदारी भी हमारे ऊपर होती है इसी को दृष्टिगत रखते हुए यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा भदोरिया के द्वारा विभिन्न प्रकार के आपदाओं के स्थिति में पुलिस की भूमिका विषय पर जानकारियां प्रदान की। प्लाटून कमांडर पुष्पेंद्र त्यागी जिला होमगार्ड लाइन उज्जैन के द्वारा आपदा प्रबंधन, बाढ़ एवं भूकंप के समय आपदा का प्रबंधन विषय पर प्रदान किया। आरक्षक अजय जैन एसडीआरएफ उज्जैन के द्वारा मेडिकल एमरजैंसी मेडिकल कंसीक्वेंस सीपीआर के संबंध में सैद्धांतिक एवं
व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। प्लाटून कमांडर शीला चौधरी के फायर सेफ्टी सीबीआरएन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। प्रशिक्षण में उज्जैन जोन के 44 अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे आभार उप पुलिस अधीक्षक आनंद घूंगरवाल के द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment