मप्र राज्य कर्मचारी संघ की बैठक संभाग के पदाघिकारी हुए शामिल संगठन एवं मांगों पर विचार



भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मप्र राज्य कर्मचारी संघ की बैठक आज उज्जैन में सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन के निर्वाचन और कमचारियों की मांगों परविचार विमर्श किया गया।



मप्र राज्य कर्मचारी संघ की संभागीय बैठक आज उज्जैन में आयोजित की गई। जिसमें संभाग भर के पदाघिकारी शामिल हुए। बैठक में संगठन के निर्वाचन और सदस्यता सहित कमचारियों की विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श किया गया। 



इस दौरान संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष,दीपक पुरोहित,संगठन मंत्री मनोहर गिरी एवं शैलेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहे। 



संघ के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य सचिव से चर्चा हुई है। जिन्होंने जल्दी ही मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व