गेहूं तुलाई का कार्य हुआ शुरू प्रतिनिदिन पच्चीस से तीस ट्राली तुल रहा है गेहूं

-व्यवस्था अच्छी होने से किसानों को नहीं हो रही कोई परेशानी




भारत सागर न्यूज/उज्जैन। उज्जैन जिले सहित पूरे प्रदेश में 15 मार्च से गेहूं तुलाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है और किसान अपना गेहूं लेकर वेयर हाउस पर पहुंच भी रहे है खाचरोद तहसील  के गांव सुरैल में किसान अपना पंजीनियन करवाकर गेहूं तुलवाने पहुंचे और 




बिना किसी परेशानी के समय पर सवालिया वेयर हाउस में चार तोल काटे लेकर पच्चीस से तीस ट्राली गेहूं प्रतिदिन तोला जा रहा है और तो और किसान जो अपना गेहूं लेकर पहुंचते है उनके लिए यहां व्यापक व्यवस्था भी की गई है 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग