9 अप्रैल को निकलेगी भव्य वाहन रैली
- सकल जैन समाज की बैठक हुई आयोजित
भारत सागर न्यूज/देवास। संसार को जियो और जिने दो, सत्य, अंहिसा, अस्तेय, बह्मचर्य, अपरिग्रह का अमर संदेश देने वाले, अंहिसा, के मूर्तिमान प्रतीक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक की पूर्व संध्या पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सकल जैन समाज द्वारा भव्य वाहन रैली निकाली जावेगी।
वाहन रैली के संदर्भ में चंदाप्रभु स्वामी मणिभद्रवीर नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित सकल जैन समाज की एक बैठक उज्जैन रोड स्थित अमर मोहिनी परिसर में आयोजित की गई। बैठक का संचालन नवयुवक मंडल के दीपेश जैन द्वारा किया गया। बैठक की शुरुआत बैठक की अध्यक्षता कर रही संगीता चौधरी, जैन समाज सामाजिक संगठन के सचिव दिलीप जी चौधरी, जैन मंदिर सुतार बाखल के संयोजक नरेंद्र जी जैन, जैन महासंघ देवास जिला अध्यक्ष रवि जी जैन, महावीर जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष विजय जी जैन,
दिगंबर उत्सव समिति के अध्यक्ष संजय जी कटारिया जैन समाज की मातृशक्ति में वरिष्ठ मंजूबाला जी जैन, जैन मंदिर सुतार बाखल के अध्यक्ष महावीर जी जैन एवं चंदा प्रभु स्वामी मणिभद्र वीर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विकास जी जैन द्वारा महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। सर्वप्रथम महावीर जी जैन द्वारा उपस्थित लोगों का शाब्दिक स्वागत किया गया। जिसके पश्चात नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विकास जैन द्वारा 9 अप्रैल को निकालने वाली वाहन रैली की रूपरेखा एवं विवरण दिया गया। तत्पश्चात नवयुवक मंडल के कोषाध्यक्ष सूर्या जैन ने विगत वर्ष 2024 में आयोजित वाहन रैली का आय व्यय विवरण पेश किया गया।
जिसके बाद बैठक में वाहन रैली को भव्यता प्रदान करने को लेकर चर्चा की गई जिसमें बैठक में उपस्थित अतिथियों ने क्रम वार वाहन रैली के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। जिसके पश्चात बैठक में उपस्थित सभी मंदिरों के ट्रस्ट मंडलों एवं संस्थाओं के सदस्यों द्वारा वाहन रैली को भव्यता प्रदान करने हेतु अपने अपने सुझाव दिए। जिसके पश्चात स्नेहभोज का आयोजन किया गया। अंत में आभार नवयुवक मंडल के सचिव राहुल जैन एवं सह सचिव पीयूष जैन द्वारा माना गया।
बैठक में आदेश्वर जैन श्वे. मंदिर बड़ा बाजार, शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर तुकोगंज रोड, चन्दाप्रभु स्वामी जैन मंदिर एमजी रोड, चन्दाप्रभु स्वामी मणिभद्र वीर जैन श्वे. मंदिर सुतार बाखल, मुनिसुव्रत स्वामी जैन श्वे. मंदिर सिविल लाईन, वर्धमान स्थानक संघ मुक्ति मार्ग, दिगम्बर जैन मंदिर कवि कालिदास मार्ग, दिगम्बर जैन मंदिर विजय नगर, उपनगरी स्थानक संघ रामनगर, शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आवास नगर, श्री महावीर धाम दिगंबर जैन मंदिर के ट्रस्ट मंडल के साथ जैन समाज की संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment