नायन गाँव से पहली बार कक्षा 6टी में नवोदय विद्यालय में चयन।
भारत सागर न्यूज/नागदा जं.। नायन गाँव में शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाला छात्र लक्ष्य पिता रवि परमार का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6टी में प्रवेश हेतु चयन हुआ है। आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि लक्ष्य को जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने का जुनून इतना अधिक था
कि ग्राम नायन में नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिये कोचिंग नहीं होने के कारण गांव से नागदा आकर इसके लिये कोचिंग प्राप्त की। लक्ष्य ने नागदा में सुलानिया कोचिंग क्लास जो केवल कक्षा 6 टी में नवोदय जवाहर विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाते है, ज्वाईन कर परीक्षा की तैयारी की। लक्ष्य सुबह 6 बजे से 10 बजे और दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक निरन्तर अभ्यास किया। रोजारा कडकती ठंड में 10 किमी गांव से आना-जाना किया।
लक्ष्य की लगन और जिद में नवोदय विद्यालय में जाने का लक्ष्य पुरा किया। लक्ष्य का जवाहर नवोदय में चयन होने पर बाबा हेल्थ टेम्पल जिम के संचालक संजय सुलानिया मीणा एवं सुलानिया कोचिंग क्लास की संचालिका श्रीमती सीमा संजय सुलानिया व समस्त स्टाफ द्वारा लक्ष्य परमार का पुष्पमाला पहना, मिठाई खिलाकर साथ ही 551/- रूपये नगद राशि देकर सम्मान किया।
श्रीमती सीमा संजय सुलानिया ने लक्ष्य परमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि हमारे द्वारा जिन बच्चो के माता-पिता का स्वर्गवास हो गया है और गरीब बच्चो को निःशुल्क पढ़ाया। शिक्षिका श्रीमती सीमा संजय सुलानिया की मेहनत और लक्ष्य की लगन से नवोदय विद्यालय में चयन हुआ। नायन गांव का पहला बच्चा है जिसका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है।
Comments
Post a Comment