नागदा व्यापारी संघ का पारिवारिक मिलन समारोह कल 29 मार्च, शनिवार 7.30 बजे से बालाजी परिसर में...
-हिंदू नव वर्ष के स्वागत में मिलन समारोह आयोजित कर नगर की प्रतिभा एवं अतिथियों को सम्मानित करेगा नागदा व्यापारी संघ,
भारत सागर न्यूज/नागदा। नागदा व्यापारी संघ परंपरागत हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के स्वागत में पारिवारिक मिलन समारोह के अवसर पर नगर की प्रतिभाओं एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत करेगा। व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंकज नामदेव ने बताया पारिवारिक मिलन समारोह 29 मार्च शनिवार को शाम 7:30 बजे से बालाजी गार्डन इंगोरिया रोड खड़े हनुमान मंदिर के पास आयोजित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया एवं डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान विधायक नागदा खाचरोद रहेंगे, तथा विशेष अतिथि में जिला अध्यक्ष उज्जैन ग्रामीण भाजपा राजेश जी धाकड़, नगर अध्यक्ष उज्जैन संजय जी अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोष ओ पी गेहलोत अनु विभागीय अधिकारी, नगर पुलिस अधीक्ष बृजेश जी श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश व्यापारी महासंघ के सचिव मनोज जी झालानी रहेंगे।
इसके साथ ही विशेष आमंत्रित अतिथियों में पूर्व विधायक ठाकुर लाल सिंह जी राणावत, दिलीप सिंह जी गुर्जर, दिलीप सिंह जी शेखावत, जितेंद्र जी गेहलोत तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री सुल्तान सिंह जी शेखावत, वैश्य महासंघ अध्यक्ष बसंत मालपानी, उद्योग जगत से सुधीर कुमार सिंह, कमल जी सेठी, वरिष्ठ चिकित्सक हरिशंकर जी कोस्टा, जितेंद्र सिंह पाल, बैंक मैनेजर सन्नीजी अग्रवाल, अशोक जी
मालवीय पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आमंत्रित किए गए हैं। मिलन समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान एवं विभिन्न परंपरागत गतिविधियों के बाद समापन सहभोज के साथ होगा। समारोह में नगर के समस्त व्यापारी संगठन नागदा खाचरोद रतलाम बड़नगर उन्हेल महिदपुर सिटी महिदपुर रोड ताल आलोट एवं जावरा के विभिन्न व्यापारिक संघ एवं संगठन उपस्थित होंगे । मिलन समारोह को सफल बनाने का अनुरोध नागदा व्यापारी संघ के संयोजक दिलीप कांठेड़, मुख्य संरक्षक दिनेश अग्रवाल, अध्यक्ष पंकज नामदेव, सचिव दिलीप सिंह सोनगरा, कोषाध्यक्ष रस्मन जैन, रितेश नागदा निलेश मेहता, संजय मुराडिया, अनिल पोरवाल, भगवान लाल पोरवाल, पंकज अग्रवाल, मनीष पोरवाल, हनुमान प्रसाद शर्मा सज्जन सिंह शेखावत महेंद्र बिसानी प्रेम पोरवाल सज्जन बांका निलेश चौधरी राजेश गर्ग, राहुल अग्रवाल, वीरेंद्र जैन, योगेश शुक्ला, दिलीप ओरा, प्रकाश ओरा, आशीष वोरा, सुशील सकलेचा, योगेश पोरवाल, नवीन पोरवाल आदि ने कर आगामी नव वर्ष गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं प्रेषित की। जानकारी मीडिया प्रभारी निलेश मेहता ने दी।
Comments
Post a Comment