थाना जावर पुलिसथाना द्वारा पनडुब्बी मोटर चोरी करने वाले आरोपी को पकडा
प्रेस नोट
भारत सागर न्यूज/भोपाल/सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो में चोरी गये मशरूका एवं आरोपी की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था । इसीक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर नीता देअरवाल के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा पनडुब्बी मोटर चोरी करने वाले जो आरोपीयो को पकड कर 02 पनडुब्बी विद्युत मोटर जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।
घटना क्रम – दिनाँक 08.02.25 को फरियादी मानसिंह पिता तकत सिंह सैंधव निवासी ग्राम हालियाखेडी नें उसके कुंए से उसकी अज्ञात आरोपी द्वारा कुँए में रखी दो पनडुब्बी मोटर को चोरी करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर से थाना जावर मे अप क्र 45/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – थाना जावर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी एंव चोरी गये मशरुके की तलाश हेतु मुखबीर मामुर किये गये थे । मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी जावर द्वारा तत्काल टीम को आरोपीगण की पतारशी हेतु रवाना किया गया जो तीन आरोपीगणो से पुछताछ कर प्रकरण में चोरी गई दो पनडुब्बी मोटर किमती करीबन 25000 रूपये का मशरुका जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है ।
नाम आरोपी –
1.शंकर पिता धुल सिंह जाति अजा (बलाई) उम्र 27 साल निवासी हालियाखेडी थाना जावर जिला सीहोर,
2.हरेन्द्र पिता भैरू सिंह ठाकुर जाति सैंधव उम्र 35 साल निवासी हालियाखेडी थाना जावर जिला सीहोर
3.गजराज पिता भैरू सिंह जाति नाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम गुराडियावर्मा थाना जावर जिला सीहोर
सराहनीय भूमिका - उपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा श्री आकाश अमलकर ,निरीक्षक नीता देअरवाल, प्रआर 419 सुरेश परमार ,आर 55 अनिल, सैनिक 168राहुल , सै 330 जगदीश एंव थाना जावर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा है ।
Comments
Post a Comment