तुअर उपार्जन के लिए जिले के किसान भाई 20 अप्रैल तक पंजीयन कराये

-जिला जनसम्पर्क कार्यालय देवास




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास, 31 मार्च 2025/ उप संचालक कृषि ने बताया कि भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर तुअर फसल का उपार्जन किया जायेगा। जिले के किसान भाई तुअर के उपार्जन के लिये ई-उपार्जन पोर्टल पर 20 अप्रैल 2025 तक पंजीयन करवा सकते है।



जिले की सभी तहसीलों में गेंहू पंजीयन के लिए अधिकृत 86 पंजीयन केन्द्रों पर तुअर फसल उपार्जन के लिये पंजीयन करा सकते है। 




किसान भाई इसके अतिरिक्त एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर भी पंजीयन करा सकते है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग