बाबा महाकाल की नगरी में भारतीय नव वर्ष विक्रम संवाद 2082 के आरंभ उत्सव पर आयोजन प्रस्तुत किया गया।
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भारतीय नववर्ष विक्रम संवत् 2082 के आरंभ उत्सव पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में लाइट एंड साउंड शो की आकर्षक प्रस्तुति हुई, इसके साथ ही एक हजार ड्रोन शो के जरिए ब्रह्मांड में ग्रहों की गति और इनके सतत् गोचर का लाइव शो दिखाया गया।
आज हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर आयोजित ड्रोन शो में सनातन संस्कृति की सजीव हो उठी भव्यता की अनुभूति अद्भुत रही। आकाश में उड़ते ड्रोनों की अनूठी प्रस्तुति ने आस्था, परंपरा और आधुनिकता का अनुपम संगम रचाया, जिसने श्रद्धालुओं के हृदय में गर्व और भक्ति का नव संचार किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज विक्रम संवत् 2082 के आरंभ दिवस पर उज्जैन में बाबा महाकाल लोक में लाइट एंड साउंड एवं ड्रोन शो का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर कहा की सम्राट विक्रमादित्य ने अपनी वीरता से अनेक युद्धों में विजय प्राप्त कर उज्जैन को एक महान साम्राज्य की राजधानी बनाया।
उनके शौर्य की गूंज आज भी उज्जैन की गलियों में सुनाई देती है। आज भी जो "गैर" के रूप में बड़े-बड़े जुलूस निकलते हैं, वे उसी परंपरा और वीरता की याद दिलाते हैं सम्राट वीर विक्रमादित्य का नाम आज भी भारतीय इतिहास और संस्कृति में बड़े सम्मान और गौरव के साथ लिया जाता है
Comments
Post a Comment