थाना जावर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक बुलेट मोटरसाईकल का मोडिफाई सायलेंसर पर कार्यवाही करते हुए 10 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 5300 रू. समन शुल्क वसुला गया ।




भारत सागर न्यूज/सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर  दीपक कुमार शुक्ला द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान पटाखा फोडने वाली बुलेट मोटर साईकल पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसीक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर नीता देअरवाल के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा बुलेट मोटर साईकल के मोडिफाई सायलेंसर पर कार्यवाही करते  हुए कुल 10 चालन बनाए जाकर 5300 रू. समन शुल्क लिया गया । 


पुलिस द्वारा कार्यवाही – दिनाँक 10.03.25 को मेहतवाडा बायपास पर वाहन चैकिंग के दौरान एक पटाखा फोडने वाली बुलेट मोटर साईकल पर कार्यवाही करते हुए मोडिफाई सायलेंसर पर 1000 रू. का चालान काटा गया व अन्य 08 चार पहिया चालको पर कार्यवाही करते हुए 4000 रू. के चालान काटे गये व एक दो पहिया चालक पर बिना हेलमेट के एक चालन 300 रू. का काटा जाकर कुल 10 चालान मे 5300 रू. समन शुल्क लिया गया । 



सराहनीय भूमिका - उपरोक्त कार्यवाही में SDOP श्री आकाश अमलकार ,  निरीक्षक नीता देअरवाल, उनि बाबुलाल मालवीय, आर 278 पवन पटवा, आर 765 नरेन्द्र सैंधव, आर 323 महेन्द्र राजपुत, आर 624 मनोज जाट, आर 215 सुरेन्द्र मंडलोई, आर 173 सुरेन्द्र जमरा, सैनिक 168 राहुल,  सैनिक 49 रमेश का सराहनीय योगदान रहा है ।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग