Posts

Showing posts from March, 2025

मप्र राज्य कर्मचारी संघ की बैठक संभाग के पदाघिकारी हुए शामिल संगठन एवं मांगों पर विचार

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मप्र राज्य कर्मचारी संघ की बैठक आज उज्जैन में सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन के निर्वाचन और कमचारियों की मांगों परविचार विमर्श किया गया। मप्र राज्य कर्मचारी संघ की संभागीय बैठक आज उज्जैन में आयोजित की गई। जिसमें संभाग भर के पदाघिकारी शामिल हुए। बैठक में संगठन के निर्वाचन और सदस्यता सहित कमचारियों की विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श किया गया।  इस दौरान संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष,दीपक पुरोहित,संगठन मंत्री मनोहर गिरी एवं शैलेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहे।  संघ के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य सचिव से चर्चा हुई है। जिन्होंने जल्दी ही मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

श्री सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज का वार्षिक समारोह सम्पन्न

Image
ओंकारेश्वर, उज्जैन, मंदसौर के समाजसेवी, अतिथि मंचासीन रहे-  भारत सागर न्यूज/नागदा। सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज नागदा द्वारा नव संवत्सर वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत्  २०८२  गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर परंपरागत समाज की गोठ आयोजित की गई। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि ओंकारेश्वर धर्मशाला अध्यक्ष राकेश जी पटेल, सारस्वत अतिथि। सुरेश जी पंडया मंदसौर अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि  सतीश जी पटेल नगुखेड़ी उज्जैन, मोहनलाल उपाध्याय डैडी मंच पर विराजित रहे।  अध्यक्षता सिद्धनाथ पाठक ने की, समाज के इष्ट देव भगवान गोविंद माधव को माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ अतिथियों के करकमलों से हुआ।   अतिथियों का स्वागत, सम्मान श्रीफल , शॉल, पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन पत्र भेंट करके समाजजनों ने किया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष सिद्धनाथ पाठक ने दिया। सचिवीय प्रतिवेदन डॉ. प्रदीप रावल ने एवं कोषाध्यक्ष  ओमप्रकाश पंड्या ने सदन में प्रस्तुत किया। महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती अर्चना दवे, युवा अध्यक्ष दीपक पंड्या ने अपनी गतिविधियो की जानकारी दी। युवा संगठन द्वारा समाज में होने...

संसार में सबसे बड़ा कोई दान है, तो वह अन्न दान- पं. अजय शास्त्री

Image
- श्री रामी गुजराती माली समाज में देवी पुराण कथा भारत सागर न्यूज/देवास। प्रत्येक मानव के लिए अन्न और जल उतना ही आवश्यक है जितना जीवन के लिए प्राणवायु। अन्न मां अन्नपूर्णा को चढ़ाया जाता है और जल भगवान शंकर को अर्पित किया जाता है। यदि संसार में सबसे बड़ा कोई दान है, तो वह अन्न दान है।  यह विचार श्री रामी गुजराती माली समाज द्वारा स्थानीय श्री रामी गुजराती माली धर्मशाला, चोपड़ा बड़ा बाजार में सात दिवसीय देवी पुराण कथा के दूसरे दिन कथा वाचक भागवताचार्य पं. अजय शास्त्री सिया वाले ने व्यक्त किए।  उन्होंने अन्न-जल के महत्व और सेवा के महात्म्य पर गहराई से प्रकाश डालते हुए कहा, कि यदि कोई भूखा व्यक्ति हमारे द्वार पर आए तो हमें उसे भोजन देना चाहिए। किसी प्यासे को पानी पिला देना ही सच्ची मानवता है। उन्होंने कहा, कि आज के समय में कई लोग संपन्न होते हुए भी जरूरतमंदों की सहायता करने से कतराते हैं।  उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे सेवा, परोपकार और दान के महत्व को समझें और जरूरतमंदों की सहायता करें।  पं. शास्त्री ने सत्संग के महत्व को बताते हुए कहा कि सत्संग से मनुष्य के वि...

9 अप्रैल को निकलेगी भव्य वाहन रैली

Image
- सकल जैन समाज की बैठक हुई आयोजित भारत सागर न्यूज/देवास। संसार को जियो और जिने दो, सत्य, अंहिसा, अस्तेय, बह्मचर्य, अपरिग्रह का अमर संदेश देने वाले, अंहिसा, के मूर्तिमान प्रतीक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक की पूर्व संध्या पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सकल जैन समाज द्वारा भव्य वाहन रैली निकाली जावेगी। वाहन रैली के संदर्भ में चंदाप्रभु स्वामी मणिभद्रवीर नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित सकल जैन समाज की एक बैठक उज्जैन रोड स्थित अमर मोहिनी परिसर में आयोजित की गई। बैठक का संचालन नवयुवक मंडल के दीपेश जैन द्वारा किया गया।  बैठक की शुरुआत बैठक की अध्यक्षता कर रही संगीता चौधरी, जैन समाज सामाजिक संगठन के सचिव दिलीप जी चौधरी, जैन मंदिर सुतार बाखल के संयोजक नरेंद्र जी जैन, जैन महासंघ देवास जिला अध्यक्ष रवि जी जैन, महावीर जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष विजय जी जैन,  दिगंबर उत्सव समिति के अध्यक्ष संजय जी कटारिया जैन समाज की मातृशक्ति में वरिष्ठ मंजूबाला जी जैन, जैन मंदिर सुतार बाखल के अध्यक्ष महावीर जी जैन एवं चंदा प्रभु स्वामी मणिभद्र वीर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विका...

9 जोडो ने माँ राज राजेश्वरी ललिताम्बा त्रिपुर सुंदरी महायज्ञ में लिया हिस्सा, आनंद मेले का आनंद ले रहे बच्चे, 100 फीट की गुफा आकर्षण का केन्द्र

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  हिन्दू नववर्ष एवं चैत्रीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर माँ राज राजेश्वरी ललिताम्बा त्रिपुर सुंदरी का नौ दिवसीय महायज्ञ राजराजेश्वरी सिद्धीदात्री मातेश्वरी मंदिर, कामिका महादेव समिति के तत्वावधान में जवाहर नगर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस ग्राउण्ड पर चल रहा है। आयोजन समिति के संयोजक गुरूप्रीत सिंग ईशर एवं अध्यक्ष ठा. संजय सिंह चौहान ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ के प्रथम दिवस कुल 9 जोडे शामिल हुए।  यज्ञाचार्य पं. शिव कुमार शास्त्री माँ कामाख्या पीठ, असम एवं पं. बालकृष्णाचार्य धाम अयोध्या द्वारा विधि-विधान से महायज्ञ में आहुतियां दिलाई गई। 7 अप्रैल तक चलने वाले महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन मण्डल पूजन, ललिताम्बा राज राजेश्वरी श्लोक पाठ प्रात: 8 से 12 बजे तक एवं यज्ञ दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक चल रहा है। तत्पश्चात संगीतमय महाआरती हो रही है। नौ दिवसीय महायज्ञ में आकर्षण का केन्द्र 100 फीट की गुफा भी तैयार की गई है, जिसमें प्रवेश करके भक्त माँ राजराजेश्वरी सिद्धीदात्री के दर्शन कर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर रहे है। रात्रि 8 बजे बच्चों एवं शहरवासियों के मनोरंजन हेतु आन...

भगवामय हुआ शहर, जय-जय श्रीराम के उद्घोष के साथ निकली भगवा यात्रा

Image
- बजरंग सेना संगठन ने  हिन्दू नववर्ष पर निकाली सबसे भव्य भगवा यात्रा भारत सागर न्यूज/देवास।   हिन्दू नववर्ष, गुड़ी पड़वा के महापर्व के शुभ अवसर पर बजरंग सेना संगठन ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष 18वें वर्ष भी भारतीय संस्कृति का परचम लहराते हुए हिन्दुत्व एकता दिखाने के उद्देश्य, धर्म रक्षा के संकल्प एवं जातिवाद की करो विदाई हम सब हिन्दू भाई-भाई के उद्घोष के साथ भव्य भगवा यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान पूरा मार्ग भगवामय नजर आया।  यात्रा संयोजक एडवोकेट उमेश चौधरी ने बताया कि रविवार को शाम 6 बजे रामदेव मंदिर सयाजी द्वार से पंचमुखी हनुमान जी महाआरती के साथ प्रारंभ हुई। मंच से संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि आज से देवास में रामराज्य की शुरुआत है। उन्होंने राजनीतिक नेताओं को भी चेतावनी देते हुए कहा कि शहर के हिन्दुओं को कमजोर समझने की भूल न करे। राजनीति में भी हिन्दू प्रथम रखे, क्योंकि हम सब हिन्दू एक है।  शहर में बढते लव-जिहाद पर खुली चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी विधर्मी हिन्दू बहन-बेटियों को परेशान करता नजर आता है तो उसे सुधारने का कार्य बजरंग सेना संगठन करेग...

शास्त्रों में भगवान शिव और मां पार्वती को श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक बताया- पं. तिवारी

Image
-मप्र सर्व सामाजिक विकास संस्था द्वारा हो रहा श्री शिव महापुराण का आयोजन, नि:शुल्क कन्या विवाह के साथ होगी पूर्णाहुति भारत सागर न्यूज/देवास।   मप्र सर्व सामाजिक विकास संस्था के तत्वावधान में श्री शिव महापुराण एवं निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन अम्लेश्वर महादेव मंदिर विजय नगर टंकी के पास चल रहा है। संस्था के प्रांतीय सचिव हुकुम सिंह पंवार (दादु) ने बताया कि  सर्व सामाजिक विकास संस्था द्वारा 122वीं कथा 29 मार्च से चल रही है। जिसकी पूर्णाहुति 5 अप्रैल को निशुल्क सामूहिक विवाह के साथ होगी। कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ।  यात्रा विजयनगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकली। व्यासपीठ से पं. लक्ष्मीकांत तिवारी ने श्री शिव महापुराण कथा के तृतीय दिवस सती चरित्र एवं सती महिमा की कथा का बखान करते हुए कहा कि भगवान शंकर की लीला अपरंपार है, मां पार्वती की महिमा का वर्णन करने में शास्त्र भी थक जाते हैं। शास्त्रों में भगवान शिव और मां पार्वती को श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक बताया गया है।  घनीभूत श्रद्धा के प्रतिबिम्ब भोले शंकर और भगवती पार्वती के पुत्र कार्तिकेय ने ही तारकासुर...

राज्य स्तरीय “स्वच्छ एमपी रील्स प्रतियोगिता’’ का आयोजन

Image
- जिला जनसम्पर्क कार्यालय देवास -------------- -प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए  https://mp.mygov.in/task/ swachh-madhya-pradesh-reel- making-contest/  पर करें रजिस्टर ------------- -प्रतियोगिता में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 15 अप्रैल ------------- -प्रतियोगिता में 05 राज्य स्तरीय पुरस्कार, प्रथम विजेता को 02 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 01 लाख रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए मिलेंगे ------------- भारत सागर न्यूज/देवास। देवास 31 मार्च 2025/ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्रात स्तर पर कचरा प्रबंधन की दिशा में युवाओं, रचनाकर्मियों, विद्यार्थिंयों गतिविधियों से जोडने हेतु “राज्य स्तरीय रील्स प्रतियोगिता ’’का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षित उपशिष्ट निपटान से संबंधित विचारों, समाधनों या सुझावों को लघु वीडियो/रील्स के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुधरे रखे जाने में जागरुकता फैला सकें। राज्य स्तरीय रील्स प्रतियोगिता की “थीम” है कचरा नहीं, यह कंचन है इसे अलग-अलग करें और पैसा कमाएं। जिले के विभिन्न ग्रामों में उचित अपशिष्ट प्रबंधन पर रील्स बनाना है, जिनके मुख्य विषय है, गीला स...

देवास जिले में प्रारंभ हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान

Image
-जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ---------- -तीन माह के अभियान में नये तालाब बनेंगे, पुराने तालाबों, बावड़ियों तथा कुँओं का होगा जीर्णोद्धार भी किया जायेगा --------------- भारत सागर न्यूज/देवास। देवास 30 मार्च 2025/   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार देवास जिले में आगामी तीन माह तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का रविवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिये जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये। अभियान के अंतर्गत जहां एक ओर नये तालाब बनाये जायेंगे, वहीं दूसरी ओर पुराने तालाबों, बावड़ियों और कुँओं का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। साथ ही वृक्षारोपण भी होगा। नदियों को साफ-स्वच्छ एवं जल एकत्रित करने के लिए भी कार्य किए जाएंगे। इसके लिए जिले में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। यह अभियान आगामी 30 जून तक सतत चलेगा। यह अभियान प्रधानमंत्र नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार प्रारंभ किया गया है। यह अभियान जन-जन के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण अभियान है। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बताया कि इस अभियान को ...

तुअर उपार्जन के लिए जिले के किसान भाई 20 अप्रैल तक पंजीयन कराये

Image
- जिला जनसम्पर्क कार्यालय देवास भारत सागर न्यूज/देवास। देवास, 31 मार्च 2025/ उप संचालक कृषि ने बताया कि भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर तुअर फसल का उपार्जन किया जायेगा। जिले के किसान भाई तुअर के उपार्जन के लिये ई-उपार्जन पोर्टल पर 20 अप्रैल 2025 तक पंजीयन करवा सकते है। जिले की सभी तहसीलों में गेंहू पंजीयन के लिए अधिकृत 86 पंजीयन केन्द्रों पर तुअर फसल उपार्जन के लिये पंजीयन करा सकते है।  किसान भाई इसके अतिरिक्त एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर भी पंजीयन करा सकते है।