सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग
भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया। मुनिनद्र धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा की ओर से जगतगुरु तत्व दर्शी संत रामपाल महाराज का सत्संग सैलाना जिला रतलाम सब जेल में बुधवार को 2 घंटे का सत्संग LED के माध्यम से संपन्न हुआ।
जेल धाम के सभी कैदी भाईयों ने सत्संग सुना और नशे से होने वाली हानि से संबंधित ज्ञान का उपदेश संत रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचनों में बताया। वहां उपस्थित सब कैदी भाई एवं स्टाफ के द्वारा सत्संग का लाभ लिया गया जिसमें सभी प्रकार के नशे से होने वाली हानि के बारे में जानकारी दी गई एवं एक सच्चे मार्ग पर चलने का मार्ग बताया गया।
बी एस रावत, जेलर साहब व्दारा आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी बंदियों को गीता तेरा ज्ञान अमृत एवं जीने की राह पुस्तकें वितरित की गई। व सभी कैदी भाइयों से निवेदन किया कि आप सब रोज रात 7:30 से 8:30 तक साधना tvi पर संत रामपाल महाराज के मंगल प्रवचन आवश्यक सुने।
Comments
Post a Comment