Dewas स्थित फाईन पेस्ट सल्फर (इण्डिया) प्रा.लि. में आग लगने की घटना की जांच के लिए दल गठित....Dewas based Fine Paste Sulfur (India) Pvt. Ltd. Team formed to investigate fire incident in...

 
भारत सागर न्यूज/देवास औद्योगिक क्षेत्र क्र .2 देवास स्थित फाईन पेस्ट सल्फर (इण्डिया) प्रा.लि. में दोपहर को आग लगने की घटना होने के कारण धुएं एवं गैस आदि के रिसाव होने की स्थिति बनने की अग्निकांड की  घटना के कारणों की जांच करने के लिये दल गठित किया गया है। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने घटना स्थल पर जाकर निरक्षण किया और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।





         दल में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा, हेल्थ सेफ्टी ऑफीसर औद्यो स्वास्थ्य एवं सुरक्षा देवास हर्ष चतुर्वेदी, सहायक यंत्री (इलेक्ट्रिकल सेफ्टी) म.प्र.प. क्षेत्र वि.वि.क.लि. देवास अमित कुमार गौर, कनिष्ठ यंत्री (इलेक्ट्रिकल सेफ्टी) म.प्र.प. क्षेत्र विद्युत वित क.लि. देवास राजकुमार, सहायक यंत्री, एमपीआयडीसी प्रवीणेन्द्र सिंह शामिल है। जांच दल घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट 24 घंटे में  प्रस्तुत करेंगे एवं विस्तृत जांच रिपोर्ट चार दिवस में प्रस्तुत करेंगे। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग