जनसुनवाई में कलेक्टर सिंह ने नागरिकों की समस्‍याएं सुन अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश




भारत सागर न्यूज/देवास। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।





प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाये

      जनसुनवाई में आवेदिका सीमा मालवीय निवासी बांगर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।

गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाया जाये

     जनसुनवाई में ग्राम पंथ मुंडला के निवासियों ने गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।

नल जल योजना में कनेक्‍शन दिलाया जाये

     जनसुनवाई में आवेदक सुरेन्‍द्र मालवीय ग्राम तालोद ने नल जल योजना के तहत कनेक्‍शन दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।

सतबड़ली जलाशय से अवैध तरीके से पानी निकासी रोकी जाये

     जनसुनवाई में चामुण्‍डा मत्‍स्‍योद्योग सहकारी समिति मर्यादित द्वारा सतबड़ली जलाशय से अवैध तरीके से पानी निकासी रोकी जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।

ये आवेदन भी हुए प्राप्त

      जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन के सीमाकंन, बिजली बिल कम कराने, नामाकंन, बंटवारा, रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाने, नालियों की साफ-सफाई करने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग