बसंत पंचमी पर प्रेस क्लब ने माँ सरस्वती पूजन किया

 


भारत सागर न्यूज/देवास। विद्या की देवी माँ सरस्वती जी का विधि पूर्वक पूजन कर प्रेस क्लब द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। संयुक्त सचिव अशोक पटेल ने बताया कि मल्हार स्मृति मंदिर स्थित वरिष्ठ नागरिक संस्था सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्यों, पत्रकार साथियों व वरिष्ठ नागरिक संस्था के पदाधिकारियों से पं. रोहित उपाध्याय ने विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ माँ सरस्वती का पूजन कराया। तत्पश्चात सरस्वती जी की आरती कर प्रसादी में केसरिया भात का भोग लगाया गया।








           इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा, सचिव शेखर कौशल, उपाध्यक्ष खुमान सिंह बैस, वरिष्ठ पत्रकार विनोद जैन, दिलीप मिश्रा, सुरेश जायसवाल, मुन्ना वारसी, उदय आरस, सत्येन्द्र सिंह राठौड़, राजेन्द्र सिंह पवार, डॉ. मुकेश पांचाल, मोहन वर्मा, राजेश पाठक, योगेश निगम, शैलेन्द्र अडावदिया, रघुनंदन समाधिया, राजेश धनेचा, प्रिंस बैरागी, संगीता राठौड, जितेन्द्र मारू, धीरज सेन, अर्पित साहू, वरिष्ठ नागरिक संस्था अध्यक्ष ओ.पी. पाराशर, डॉ. एम व्ही भाले, गंगा सिंह सोलंकी, श्रवण कुमार कानूनगो, केसी नागर, बीडी चावड़ा, शीलनाथ आरस, एस.के. शाह सहित पत्रकार साथी व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...