जबलपुर में हुई ब्राह्मणों की जघन्य हत्या पर बोले जीतू पटवारी
- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने की कार्यवाही की मांग
- मप्र की बदहाल कानून व्यवस्था के लिए नाकारा गृहमंत्री जिम्मेदार हैं- जीतू पटवारी
- आंदोलन की दी चेतावनी
- परिवार को दो-दो करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने की बात कही
भारत सागर न्यूज/जबलपुर। जबलपुर में तीन ब्राह्मणों की निर्मम हत्या के बाद विपक्ष हमलावर हो चुका है। मामले में जहां एक ओर समाज की विभिन्न संस्थाओं ने अलग अलग ज्ञापन देकर न्याय की मांग की है वहीं पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने न केवल परिवार से मुलाकात की बल्कि दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए परिवार को दो-दो करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने की बात कही है।
जीतू पटवारी ने सरकार को घेरते हुए कहा की लचर कानून-व्यवस्था और लाचार गृहमंत्री की कीमत एक परिवार कैसे चुका रहा है, इसका एक और सबूत मप्र की जनता के सामने है!
उन्होंने कहा कि मोहन जी और पूरी BJP सरकार को इन आंसुओं में डूबकर मर जाना चाहिए! सरकारी संरक्षण में खुलेआम चल रहे अवैध धंधे हत्याएं हो रही हैं! अवैध धंधे करने वालों की अवैध संपत्ति की जांच सरकार कब करेंगी?
दोषी अधिकारियों पर मुकदमा कब दर्ज होगा? उन्होंने कहा कि वास्तविक न्याय कब मिलेगा? मप्र की बदहाल कानून व्यवस्था के लिए नाकारा गृहमंत्री जिम्मेदार हैं! कटनी के BJP विधायक ने बदमाशों से मिन्नतें कर गृहमंत्री के मुंह पर करारा तमाचा मारा है! उन्होंने आगे कहा कि अपराधियों से वसूली करना और सिर पर बैठे भाजपा नेताओं को हफ्ता देना, वसूली की इस नई संस्कृति से पुलिस भी तनाव में है!
माफियाराज वाली सरकार में, भिंड कलेक्टर पर हमला हो सकता है, तो आम नागरिक की सुरक्षा का हाल समझा जा सकता है!
आंदोलन की दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति के खिलाफ जबलपुर में एक निर्णायक आंदोलन करेगी, ताकि वसूली में व्यस्त भाजपा सरकार को जगाया जा सके! जबलपुर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के अनियंत्रित हालत चिंता बढ़ा रहे हैं! कांग्रेस परिवार के साथ पुलिस-प्रशासन के स्थानीय अधिकारियों को बेकाबू हालात की जानकारी दे दी है!
"@CMMadhyaPradesh गौर से सुन ले, यदि इलाके में अराजकता की स्थिति जल्दी ही नहीं सुधरी, तो @INCMP जबलपुर में निर्णायक आंदोलन करेगी!"
बजट पर भी बोले जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी के चिंताजनक दौर में दाखिल हो चुका है! लेकिन, भाजपा लूटने और बेचने में लगी हुई है! मोदी सरकार के बजट में हर बार देश को निराश ही किया है! कम से कम इस बजट में किसानों की समस्याओं को दूर किया जाना चाहिए!
Comments
Post a Comment