श्री राधा गोविंद धाम राजाराम नगर में बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
- आकर्षक फूल बंगला सजा कर लगाया छप्पन भोग
भारत सागर न्यूज/देवास। श्री राधागोविन्द धाम ,राजाराम नगर में बसंत पंचमी का पर्व हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। युगल सरकार का श्रृंगार , सोनाली शर्मा, नीतू गुप्ता व खुशबू गुप्ता द्वारा किया गया।
श्री राधागोविन्द धाम में आकर्षक फूल बंगला सजाया गया एवम छप्पन भोग का नैवेद्य युगल सरकार को अर्पित किया गया। केसरिया भात उषा सोलंकी एवम अन्य दीदियों द्वारा अर्पित किया जाकर सायं महा आरती के पश्चात भक्तवृन्दों में वितरण किया गया। एवम युगल सरकार की आरती श्री कृष्णनुरागी पंडित सत्येंद्र शर्मा के द्वारा की गई।
Comments
Post a Comment