हमारी संस्कृति, परंपरा और आस्था का जुनून है गो सेवा- पंवार
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/खाचरोद/संजय शर्मा। गौ माता की सेवा करना हम सब का परम धर्म है हमारी संस्कृति परंपरा आस्था का जुनून है , उक्त विचार ग्राम पंचायत पासलोद में वासुदेव गोधाम गौशाला में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित गोबर गैस प्लांट के भूमि पूजन अवसर पर जनपद अध्यक्ष कुंवर पृथ्वीराज सिंह पंवार भुवांसा ने व्यक्त किए। पंवार ने कहा कि कृषि प्रधान देश में पहले बैलों से ही खेती की जाती थी हर घर गाय और बैल अनिवार्य रूप से होते थे, लेकिन कलपुर्जे के इस युग ने हमारी गाय और बैल दोनों छीन लिए अब सिर्फ गौशालाओं में ही गाय माता के दर्शन होते हैं।
इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष जयसिंह पंवार, सरपंच जीवन मालवीय, जनपद सदस्य भंवर सिंह चौहान, अर्जुन पटेल, राकेश धाकड़, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में गो सेवक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। पंवार ने अपने दौरा प्रोग्राम में ग्राम मकला में निर्मित हो रहे स्वछता परिसर व ग्राम डाबरी में निर्मित हो रहे ग्रामीण पंचायत भवन एवं स्वच्छता परिसर का निरीक्षण कर गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के समय जनपद में पदस्थ स्वच्छता प्रभारी श्रद्धा , सरपंच निलेश गुर्जर, मकला सरपंच श्रीमती सीमा सीताराम परमार उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment