पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की भौंरासा को तहसील बनाने की घोषणा क्या वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन जी इसे करेंगे पूरी ?
- अब विधायक सोनकर से है भौंरासा कि जनता को आस,,,,??
भौंरासा निप्र/चेतन यादव। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनकच्छ विधानसभा के भौंरासा क्षेत्र में जनता के वोट बटोरने के लिए इस क्षेत्र में सभाओं के दौरान कई बार मंच से भौरासा नगर को तहसील बनाने की घोषणा की थी जिसका उन्हें इस क्षेत्र में भरपूर फायदा मिला है जिन-जिन बुथो पर जहां चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिलती थी। वहां पर अब बीजेपी को बढ़त मिलती है क्योंकि भौंरासा क्षेत्र के आसपास लगभग 40 से 50 गांव लगते हैं भौरासा अगर तहसील बनती है तो इन सभी गांव को इससे फायदा मिलेगा इस फायदे को देखते हुए इस क्षेत्र की भोली भाली जनता ने तो अपना वादा निभाते हुए भाजपा को तो फायदा पहुंचा दिया लेकिन उन्हें आज तक तहसील का फायदा नहीं मिल सका यह आज तक घोषणा ही बनी हुई है।
जहां पर सोनकच्छ क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा कि चलो गॉव गॉव चलो पॉव पॉव यात्रा के समापन के अवसर पर प्रदेश के पूर्व घोषणाविर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एक बार फिर से टोंकखुर्द के मंडी प्रांगण में बने भव्य मंच से अपनी सबसे पहली घोषणा कि थी की भौंरासा नगर को तहसील का दर्जा विधानसभा सत्र शुरू होते ही पहली केबीनेट की बैठक में दे दिया जावेगा जहा तक की। इस सम्बंध में अखबारो में विज्ञप्ती भी आई थी और अधिसुचना भी जारी हो गयी थी दावा आपत्ती का समय भी दे दिया गया था जो कि वो वक्त भी निकल चुका है इसके बाद फिर 15 महीने की कांग्रेस सरकार आई फिर भौरासा तहसील को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक सज्जन सिह वर्मा से नगर के प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा की जिस पर पूर्व विधायक वर्मा ने प्रयास तो किया लेकिन 15 महीने में सरकार गिर जाने पर फिर यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
यहां फिर से सरकार भी बदल गई यहॉं की जनता ने भाजपा की सरकार से पिछले 15 सालो में कई बार मांग करी वहीं भाजपा सरकार द्वारा कई बार वादा भी किया गया पर पुरा नही हुआ जनता ने भी तहसील न होने के कारण अपना मुड बदला और सरकार भी बदल दी 15 महीने की कांग्रेस सरकार में भी कुछ नहीं हो सका लेकिन 15 महीने बाद फिर से भाजपा के मुख्यमंत्री के पद पर शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बन गए और फिर चुनाव हुए जिसमें भाजपा फिर से प्रचंड बहुमत से विजय हुई इस क्षेत्र से भी डॉ राजेश सोनकर विधायक का चुनाव भारी मतों से जीते पर यहॉं की जनता को अब भी भौंरासा तहसील की सौगात नही मिल पाई है अब क्षैत्रिय विधायक डॉ राजेश सोनकर से यहॉं कि जनता को कॉफी उम्मीदे है कि सोनकर 10 तारीख को पीपलरावा नगर मे आ रहै मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा करके भौंरासा को तहसील जल्द से जल्द बनावा देंगें 10 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी पहली बार सोनकच्छ के पिपलरावा आ रहे है अब देखने वाली बात यह होगी की डॉ राजेश सोनकर भौंरासा को तहसील का दर्जा दिलवाने में कितनी दिलचस्पी लेंगें या करवायेंगें । जहां तक की तहसील के सम्बंध में 10 सितम्बर 2018 को देवास कलेक्टर ऑफीस से राजस्व विभाग द्वारा 10 सितम्बर को अधिसुचना भी जारी की गई थी जिसमें दावे आपत्तीयॉं व सुझाव 60 दिन के अंदर प्रमुख सचिव राजपत्र विभाग की और आमंत्रीत किये गये थे जो की कभी से यह समय निकल गया है । उस वक्त निकली अधिसुचना में नवगठीत तहसील भौंरासा में तहसील सोनकच्छ के 13 पटवारी हल्के क्र. 39 से 51 तक 31 ग्राम तथा तहसील टोंकखुर्द के 5 पटवारी हल्के क्र. 28 से 38 तक के 9 ग्राम इस प्रकार कुल 18 पटवारी हल्के सम्मीलीत किये गये थे। और अब इंतजार है 10 तारीख का कि शिवराज के बाद मोहन यादव जी इस और क्या कार्यवाही करते है।
क्या कहते हैं विधायक....
अभी यहा पर बैठक में मेरी जानकारी में यह विषय आया है मुझे इसकी जानकारी नहीं थी यहां मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा मीटिंग में मुझे यह जानकारी दी गई है अभी 10 तारीख को पीपलरावा में माननीय मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं और अभी मुझे कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि पूर्व में इस प्रकार से कुछ प्रक्रिया आगे भी बड़ी थी की भौरासा नगर व इस क्षेत्र की पिछले कई समय से तहसील बनाने की मांग है जिसे हम माननीय मुख्यमंत्री जी से बातचीत कर पूरी करने का प्रयास करेंगे,,,,,,
Comments
Post a Comment