कलेक्टर सिंह द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई के दिए गए निर्देशों का सख्ती से हो रहा है पालन

  • कलेक्टर सिंह के निर्देश पर तहसील स्तर पर तहसीलदारों द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर की कार्रवाई, जप्त किए ट्रैक्टर
  • जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों लगातार की जाएगी कार्रवाई







भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर सख्ती दिखाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिए गए निर्देश अब धरातल पर दिखने लगे हैं। अब जिले में माइनिंग विभाग के साथ-साथ तहसील स्तर पर तहसीलदारों द्वारा भी अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाईयां की जा रही है। 




      जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्री सिंह के सख्त निर्देश के बाद तहसीलों में तहसीलदार द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत खातेगांव तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टरों को अवैध रेत का परिवहन करते हुए जप्त किए। उन्होंने बताया कि जांच में दोनों ट्रैक्टरों पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखे थे। इन ट्रैक्टरों पर माईनिंग एंड मिनरल्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ट्रैक्टरों को छुड़ाने के लिए रेत माफियाओं ने तमाम तरह के प्रयास किए लेकिन कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश होने के कारण ट्रैक्टर छुड़ाने में नाकाम रहे। 




                        खनिज अधिकारी ने बताया कि तहसील खातेगांव में दो रेत के ट्रैक्टर और कन्नौद तहसील में तीन रेत ट्रैक्टर और देवास दो डंपर अवैध परिवहन/ भण्डारण करते जप्त किए गए। अवैध उत्खनन/परिवहन/ भण्डारण के विरूद्ध कुल सात वाहनों को जप्त किया जाकर थाने में खड़ा किया। उपरोक्त वाहनों पर मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण निवारण) 2022 के नियम 23 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध की गया। कलेक्टर महोदय के समक्ष अर्थदंड हेतु प्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अवैध रूप से उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...