कैरियर एवं परीक्षा के संबंध में की गई विद्यार्थियों की काउंसलिंग






भारत सागर न्यूज/सीहोरजिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर) द्वारा कोठरी एवं ग्राम अरनिया के शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों की कॅरियर एवं बोर्ड परीक्षा संबंधी काउंसलिंग आयोजित की गई। काउंसलिंग मे काउंसलरों, विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न कैरियर एवं विषयों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही परीक्षा पर चर्चा की गई। काउंसलिंग में विद्यार्थियों को बताया गया कि जिस विषय में हम सबसे ज्यादा कमजोर हैं, उस विषय की तैयारी में हमें अधिक समय देना चाहिए।




काउंसलिंग में विद्यार्थियों को कॉमर्स, आर्ट्स, बायोलॉजी, गणित, टेक्निकल, मेडिकल के साथ शासन की विभिन्न कौशल विकास की योजनाओं पर चर्चा कर ऑफबीट करियर के विषय में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही छात्र- छात्रों को जीवन कौशल शिक्षा पर विस्तृत रूप से चर्चा की साथ ही आपने इसके कारकों के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए कौशल शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण हैं।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग