आवश्यक दस्तावेज लिए बिना ही ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए एनओसी देने पर नगर परिषद के कर्मचारी लाखन सिंह को तत्काल निलंबित करने के निर्देश
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने टोंकखुर्द में एसडीएम कार्यलय, तहसील कार्यालय, लोकसेवा केंद्र, जनपद पंचायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उत्कृष्ट स्कूल टोंकखुर्द, निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय, नगर परिषद का निरीक्षण किया।
कलेक्टर सिंह ने टोंकखुर्द में नगर परिषद कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में बनाए जा रहे प्रमाण पत्रों की जांच की। राजस्व शाखा में ईडब्ल्यूएस सर्टिफ़िकेट के लिए आवेदन लेने वाले कर्मचारी लाखन सिंह चौधरी द्वारा ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कार्य में लापरवाही बरतरने पर तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। कर्मचारी लाखन सिंह द्वारा ईडब्ल्यूएस सर्टिफ़िकेट के लिए निर्धारित आवश्यक दस्तावेज आवेदक से नही लिए गए।
आवेदन पर आवेदक के साइन नहीं थे, आवेदन के साथ स्टाम्प भी नहीं था। जिस पर कलेक्टर सिंह ने नाराजगी जताते हुए कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए पिछले एक साल में प्राप्त ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से संबंधित सभी आवेदनों की जांच करें और कर्मचारी लाखन सिंह को निलंबित कर मुझे जानकारी भी दे।
Comments
Post a Comment