पिता ने बेटे को मारी गोली, मौत, विधायक भाई है मामले में आरोपी

  • पिता ने पुत्र को मारी गोली 
  • विधायक का भाई है आरोपी 
  • आरोपी पिता गिरफ्तार 



भारत सागर न्यूज/उज्जैन। आज सुबह माकडोन थाना क्षेत्र में पैसौ के लैनदेन को लेकर हुए विवाद में पिता ने अपने बेटे को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जो विधायक सतीश मालवीय का भाई है।


             यह घटना आज सुबह माकडोन थाना के सुचई गांव में हुई। जहां रहने वाले मंगल सिंह मालवीय गांव में ही किराना दुकान संचालित करते हैं। आज सुबह पैसौ के लेन-देन को लेकर उनका अपने पुत्र अरविंद से विवाद हो गया। जिसमें उन्होंने अपनी लायसेंसी बन्दूक से अपने पुत्र के सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलने पर माकडोन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए तराना अस्पताल पहुंचाया। 




पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जो घटिया विघान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सतीश मालवीय का भाई है। एएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आरोपी के पास से 12 बोर की बंदूक जब्त की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...