अमृत नगर धाम में श्याम का मंदिर प्यारा है, खाटू जैसा डंका अब देवास मे बजता है
- खाटू श्याम धाम मंदिर में एकादशी महोत्सव पर रही धूम, दिनभर लगा रहा भक्तों का तांता
भारत सागर न्यूज/देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर में एकादशी महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव मे श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के शीश को फूल बंगले मे सजाया गया, खाटू नरेश को 56 भोग लगाया गया। पवित्र ज्योत दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई। हजारों की संख्या मे श्याम प्रेमियों ने अपने आराध्य के दर्शन कर पवित्र ज्योत मे आहुति दी। भजन गायक, हिमांशु विजयवर्गीय ने अरदास कीर्तन मे भजनों की प्रस्तुति दी। दर्जी सिल दे निशान हमे खाटू जाना छ, श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो, मेरे श्याम जादू है सर चढ़कर बोलेगा आदि श्याम भजनों पर श्याम प्रेमियो ने खूब ताली बजाई।
अंत में श्याम प्रभु की महाआरती की गई। महोत्सव मे मंदिर संस्थापक श्याम शर्मा, राधा अग्रवाल, रत्नेश बंसल, पी.डी. शर्मा, राजेश कचोलिया, नरेंद्र मुंद्रा, गणेश विजयवर्गीय, संजय दायमा, विक्रम शर्मा, कपिल जाधव सहित हजारो भक्तो ने बाबा श्याम का आशीर्वाद लिया।
Comments
Post a Comment