देवास में ऐतिहासिक कलश यात्रा, महाकुंभ के दिव्य अमृत स्नान का लिया पुण्य लाभ
- भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हुआ शहर
- त्रिवेणी संगम का पवित्र जल देवासवासियों के लिए लाना हमारे लिए सौभाग्य की बात- प्रवेश अग्रवाल
भारत सागर न्यूज/देवास। नर्मदे युवा सेना द्वारा ऐतिहासिक कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसने पूरे शहर को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया।
इस दिव्य यात्रा का मुख्य आकर्षण महाकुंभ से लाया गया त्रिवेणी संगम का पवित्र जल रहा, जिसे नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल प्रयागराज महाकुंभ से कलश में लेकर आए। श्रद्धालुओं को महाकुंभ के पुण्य स्नान का लाभ देने के उद्देश्य से यात्रा के मध्य में अमृत स्नान की विशेष व्यवस्था भी की गई, जिससे शहरवासियों को आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था का अद्भुत अनुभव प्राप्त हुआ।
यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं अपने मस्तक पर आस्था कलश धारण कर पूरे भक्ति भाव से सम्मिलित हुईं।
यात्रा के दौरान धार्मिक ध्वज, ढोल-नगाड़ों और भजनों की गूंज से पूरा शहर भक्तिरस में डूबा नजर आया। श्रद्धालु "हर-हर महादेव" और "नर्मदा मैया की जय" के जयघोष के साथ पूरे जोश और भक्ति भाव से यात्रा में शामिल हुए।
यात्रा के समापन पर नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा है। त्रिवेणी संगम का यह पवित्र जल देवासवासियों तक लाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस यात्रा का उद्देश्य केवल आस्था का संचार करना नहीं, बल्कि युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ना भी है।
Comments
Post a Comment