फरार गिरफ्तारी वारंटी आरोपी प्रदीप रावल को चेक बाउंस मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


भारत सागर न्यूज/देवास। हाटपीपल्या थाना पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में फरार गिरफ्तारी वारंटी आरोपी प्रदीप पिता नारायण रावल निवासी ग्राम नेवरी थाना हाटपीपल्या जिला देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय उज्जैन के समक्ष पेश किया। जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा 1 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे ऑपरेशन हवालात की शुरूआत की गई है। जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी अनुक्रम थाना हाटपीपल्या द्वारा संबंधी प्रकरण धारा 138 एनआईए के उक्त प्रकरण का आरोपी फरार था।





             अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एच.एन. बाथम के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (बागली) सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी हाटपीपल्या अभिनव शुक्ला एवं चौकी प्रभारी नेवरी उ.नि. हर्ष चौधरी के नेतृत्व में ऑपरेशन हवालात के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्यनशील थी। दिनांक 24.02.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार गिरफ्तारी वारंटी आरोपी को देवास में देखा गया है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया। उक्त टीम ने सफलता पूर्वक गिरफ्तारी वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय उज्जैन के समक्ष पेश किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग