नागदा: कुख्यात बदमाश सलमान लाला पर रासुका की कार्यवाही की मांग, समस्त हिन्दू संघटन ने ज्ञापन सौंपा





भारत सागर न्यूज/उज्जैन/नागदा/संजय शर्मा 9424850595।आज नागदा के दीनदयाल चौक पर हिन्दू संगठन लोगों ने नागदा एसडीएम को 60 हजार रुपए के इनामी बदमाश सलमान लाला के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। 

बता दें कि कुछ दिनों पहले नागदा से फरार चल रहे 60 हजार रुपए के इनामी बदमाश सलमान लाला को नागदा और राजस्थान की संयुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन इसे लेकर कहा जा रहा है कि सलमान की गिरफ्तारी पुलिस की तरफ से सिर्फ दिखावा है और अपराधी को सोची समझी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए गए थे।




इसी के चलते हिन्दू संगठनों ने अपराधी पर रासुका की कार्यवाही करने की मांग की है। हिन्दू संगठन प्रमुख भेरू लाल टांक ने इस मामले में सख्त लहजे में कहा है कि अगर प्रशाशन कोई कार्यवाही नहीं करता तो हम उज्जैन एसपी ऑफिस तक का घेराव भी करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो समस्त हिन्दू समाज सड़कों पर उतरेगा। टांक ने ये भी कहा कि उज्जैन एस पी ने उज्जैन में प्रेस कांफ्रेंस क्यों की ये भी एक सवाल है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...