अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई
- 12 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए एक स्कूटर टू व्हीलर जप्त
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर देवास ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कमल सिंह सिकरवार के नेतृत्व में आबकारी दल ने दिनांक 07.2.2025 को देवास शहर में वृत अ ब स व्रत टोंक खुर्द एवं बागली अ में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें देवास शहर के नई आबादी, अमोना एवं नागूखेड़ी, जैतपूरा एवं जेल रोड से एक स्कूटर पकड़ा गया व्रत टोकखुर्द में ग्राम राणायार वृत्त बगली अ मैं ग्राम राता तलाई पांडू तालाब सीतापुरी एवं खुट खाल में संदिग्ध स्थानों पर सर्चिंग की कार्रवाई कर प्रकरण कायम किए गए।
आज की कार्रवाई में एक स्कूटर वाहन तथा मदिरा कुल 233 पाव देशीमदिरा प्लेन, 16 पाव देशी मदिरा मसाला 57 बीयर केन, 09 बीयर बॉटल, 15 लीटर हाथ मदिरा, 7 लीटर ताड़ी एवं 800 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ तथा लाहन को विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में 12 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 107500 है ।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई ,प्रेम यादव, डी पी सिंह कैलाश जामोद दिनेश भार्गव मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल नितिन सोनी गोविंद दीपक निहाल राजेश जोशी,अरविंद जिनवाल सैनिक किशोर सिसोदिया अनिल चोहान,अनिल ककोड़िया सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment