आंगनबाड़ी सहायिका की बेटी ने किया गौरवान्वित, बनी सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर
भारत सागर न्यूज/देवास/भमौरी-बागली तहसील क्षेत्र के गांव भमौरी की बेटी बबीता विश्वकर्मा ने अपनी मेहनत के दम पर सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के ओहदे पर पहुंचकर अपने परिवार सहित एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।
गांव भमोरी के त्रिलोक चंद विश्वकर्मा एवं माता सावित्रीबाई जो आंगनबाड़ी सहायिका है कि बेटी बबीता विश्वकर्मा का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर/ लैब टेक्नीशियन के पद पर 2024 मई हुआ था। बबीता 18 सप्ताह की ट्रेनिंग सेन्ट्रल ट्रेनिंग कॉलेज नीमच से प्राप्त करने के उपरांत अपने घर लौटी।
उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान हथियार चलाने से लेकर जंगल सर्वाइवल तक का प्रशिक्षण प्राप्त किया। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने परिवार गुरुजन और मित्रों को दिया। ट्रेनिंग के उपरांत वह अपनी सेवा 208 कोबरा बटालियन बालाघाट में देने जा रही है। मध्यम वर्गीय परिवार में पालन पोषण के बाद इस पद पर चयन होना बड़ी ही गर्व की बात है। इनके पिता किसान और माता आंगनवाड़ी में सहायिका के पद पर कार्यरत है।
इन्होंने अपनी पढ़ाई भमौरी के शासकीय स्कूल के बाद चापडा से पूरी की। इसके बाद इन्डेक्स मेडिकल कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की।
बबीता का आज भमौरी आगमन पर समाज जनों के साथ पूर्व उपसरपंच नरेन्द्र ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला ठाकुर, भाजपा नेता सुनिल पुरोहित, सीए हंसराज विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, देवकरण लिम्बोदिया आदि ने ढोल धमाकों के साथ जुलुस निकाल कर स्वागत किया।
Comments
Post a Comment