बैंकिंग फ्रॉड विषय पर दो दिवसीय जोन स्तरीय सेमिनार
- 30 एवं 31 जनवरी को आयोजित हुआ दो दिवसीय सेमिनार
- उद्घाटन SP पीटीएस सुश्री अंजना तिवारी द्वारा किया गया
- बैंकिंग फ्रॉड के अंतर्गत बैलेंस शीट असेट्स बैंक ,सिक्योरिटी, वैल्यूएशन ऑफ़ प्रॉपर्टी आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई
- बैंकिंग क्षेत्र में चुनौतियां एवं नवीनतम अपराध डिजिटल बैंकिंग बचने के उपाय एवं सावधानियां के बारे में भी बताया गया।
भारत सागर न्यूज। /उज्जैन - पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में बैंकिंग फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और कार्यकुशलता में इजाफा करने के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। 30 एवं 31 जनवरी को आयोजित इस दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन SP पीटीएस सुश्री अंजना तिवारी द्वारा किया गया।
इस दौरान 30 जनवरी को प्रथम सत्र में विष्णु अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट इंदौर के द्वारा बैंकिंग फ्रॉड के अंतर्गत बैलेंस शीट असेट्स बैंक ,सिक्योरिटी, वैल्यूएशन ऑफ़ प्रॉपर्टी आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। वहीं जगदीश चंद्र शर्मा सेवानिवृत्त सहायक जनरल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया उज्जैन के द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में चुनौतियां एवं नवीनतम अपराध डिजिटल बैंकिंग बचने के उपाय एवं रखी जाने वाली सावधानियां के बारे में बताया गया।
इस दौरान सत्यनारायण सोनी सेवानिवृत्त निजी सहायक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय उज्जैन के द्वारा विभिन्न प्रकार के आर्थिक अपराध उनके अनुसंधान के दौरान साक्षय संकलन दस्तावेज की साक्ष्य के दौरान ध्यान में रखी जाने वाली बातों के संबंध में महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया गया।
वहीं दूसरे दिन 31 जनवरी को प्रहलाद घटिया सहायक लोक अभियोजन अधिकारी पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के द्वारा बैंकिंग फ्रॉड एवं वित्तीय धोखाधड़ी के संबंध में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय न्याय प्रक्रिया संहिता एवं अन्य विधिक प्रावधानों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में शैलेश पाटनी ब्रांच मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा एटीएम कार्ड,फ्रॉड, मनी लांड्रिंग स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया हेल्पलाइन नंबर आदि के संबंध में जानकारी दी।
वक्ता के रूप में शेखर श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता जिला न्यायालय उज्जैन के द्वारा पुलिस अनुसंधान के दौरान कमियां जिनके कारण अभियुक्त को लाभ मिलता है उन बिंदुओं के संबंध में प्रकाश डाला l
इस प्रशिक्षण सेमिनार में उज्जैन जोन के सहायक उप निरीक्षक और निरीक्षक स्तर के 50 अधिकारी सम्मिलित हुए।
Comments
Post a Comment