सासंद महेंद्र सिंह सोलंकी का दो टुक यदि जहरीले व्यापार के नेटवर्क की जड़ें देवास में हो तो उसे ढूंढकर निकालें एसपी, कलेक्टर!
- नशें के विरुद्ध सांसद महेंद्र सिंह हुए मुखर..
- ड्रग्स, नशें जैसे गतिविधियों के खिलाफ शहर भर बढ़ते विक्रय के विरुद्ध चलाएंगे मुहिम..
- देवास में शिव बरात के आयोजन के दौरान मंच कह दी बड़ी बात
- सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा सांसद महेंद्र सिंह का बयान..
भारत सागर न्यूज/देवास/राहुल परमार, 9425070079। दरअसल,, कुछ दिन पूर्व इंदौर में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में देवास के रहने वाले अनवर पठान नाम के आरोपी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। देवास से जुड़े लोगों के खिलाफ इंदौर पुलिस की कार्रवाई के बाद देवास पुलिस पर उठ रहे सवाल! देवास शहर में लगातार अवैध ड्रग्स शराब या इसमें एक जैसे नशीले पदार्थों का विक्रय जोरों शोरों पर हो रहा है ऐसे में लगातार युवाओं के बिगड़ते भविष्य को ध्यान में रखते हुए अब सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने मुहिम चलाने की बात कह दी है उन्होंने एक आयोजन के दौरान मंच से दो टूक में कह दिया की देवता और दानव दोनों ही हमारे बीच है हम अच्छे आचरण के लोग ऐसे गलत आचरण वाले दानव जैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अब हमें मिल करके बड़ा कदम उठाना होगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवा कर हमारे शहर को नशा मुक्त करना है।
- शिव बारात के आयोजन में सामिल सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की एक बार फिर दो टूक में सीधे दी चेतावनी..
- शिव बारात में सामिल हुए बारातियों को दानव और देवता के आचरण में पृथक करते हुए बोले --
- देवास में अवैध गतिविधियों में लिप्त दानव के आचरण दर्शा कर किया संबोधित
- ऐसे दानव जो हमारे युवाओं को बिगाड़ रहे हमारे समाज पर नशे की आदत डाल रहे हैं
- हम उनके खिलाफ हु, हम जिस तरह मुहिम चला रहे हैं उसमें देवास कलेक्टर और एसपी को लगातार ऐसी गतिविधियों पर कार्रवाई कर उन्हें समाज से उखाड़ फेंकने प्रयास जारी रहेगा।
- जिस तरह से अनवर पठान जो देवास का रहने वाला जो इस प्रकार के जहरीले व्यापार में लिप्त है। हमरा सर शर्म से झुक जाता है,
मैंने इस संबंध में एसपी और कलेक्टर महोदय से यह जो नेटवर्क इंदौर में पकड़ाया है उसकी जड़े अब देवास से जुड़ी हो तो उन्हें ढूंढ कर बाहर निकाल दो,क्यों की अब यह जहर हमें बिल्कुल भी मंजूर नहीं है।
जो हमारे बच्चों कॉलेज, स्कूलों, मोहल्लों, बच्चों के बगीचों के आसपास इस प्रकार का जहर कोई व्यक्ति अब बेचे ना सके,
मीडिया के सवालों पर भी बोले सांसद -
हमारी मुहिम जारी है ऐसे लोगों के खिलाफ और ऐसे लोगों को संरक्षण देने वालों के नाम चेहरे को हम उजागर करेंगे ही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी कराएंगे।
Comments
Post a Comment