विकासखण्ड सोनकच्छ की ग्राम पंचायत रोलुपिपल्या में हर घर मिल रहा है नल से शुद्ध जल
भारत सागर न्यूज/देवास। विकासखण्ड सोनकच्छ की ग्राम पंचायत रोलुपीपल्या में नल जल योजना से प्रत्येक घर में शु़द्ध पानी मिल रहा है। ग्राम में 197 परिवार है, जिसमें 1072 जनसंख्या निवास करती है। वर्तमान में सभी 197 घरों को शु़द्ध पानी मिल रहा है। ग्राम पंचायत में 75 हजार लीटर पानी भरने की क्षमता की टंकी एवं पानी संग्रहण के लिए 20 हजार लीटर की क्षमता के सम्पवेल का निर्माण जल जीवन मिशन के अंतर्गत किया गया है एवं गांव के हर घर में नल से जल मिल रहा है।
ग्राम पंचायत रोलुपीपल्या के संरपच विक्रम सिंह मालवीय ने बताया की ग्राम में नल जल योजना से पूर्व पानी के मुख्य स्त्रौत हैंडपंप, सरकारी कुएं और कुछ व्यक्तिगत नलकूप थे। जिनसे ग्रामीणों की पानी की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति होती थीं, किंतु यह सभी स्त्रोत गर्मी के मौसम में पूरी तरह से सुख जाते थे एवं गांव के 01-02 हैंडपंप बड़ी मुश्किल से चलते थे। लोगो को पानी दूर दराज खेतो के कुओं से और टैंकर से पानी खरीद से लेना पडता था, जिसकी समस्या के चलते खेत कुओं से पानी समय पर नही मिलता था। वर्तमान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से स्वच्छ एवं शुद्ध जल निरंतर उपलब्ध होने से ये सभी समस्याऐं समाप्त हो गई है।
श्रीमती अर्चना मिश्रा का कहना है कि ग्राम में सभी के घरों में पर्याप्त पानी तो मिल रहा है साथ ही साथ ग्राम के माध्यमिक स्कूल में भी पयाऊ के माध्यम से बच्चों को पीने के लिये स्वच्छ पानी मिल रहा है।
ग्राम में नलजल योजना के संचालन के लिये ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन किया गया है। जल परीक्षण भी किया जाता है एवं ग्रामवासी पंचायत में नियमित जलकर भी जमा कर रहे है।
Comments
Post a Comment