दृष्टि ऑनलाइन सर्विसेज के द्वारा लगाए जा रहे किसान कार्ड और केवाईसी के कैम्प

 




भारत सागर न्यूज/देवास देवास शासन के आदेश के अनुसार किसानों के लिए जमीन की केवाईसी और किसान कार्ड (फार्मर आईडी) बनाने का कार्य चल रहा है राजीव नगर बिंजाना देवास स्थित संस्थान "दृष्टि ऑनलाइन" के संचालक विजय मालवीय ने बताया कि सभी गांव के पटवारी जी, चौकीदार और हमारे द्वारा कही सारे गांव में कैम्प लगाए जा रहे ताकि किसानों परेशान नही होना नहीं पड़े , किसान कार्ड, जमीन की केवाईसी का कैम्प ग्राम गदईशापिपलिया, हवनखेड़ी, टुमनी, लोहरपिपलीय, सुखलिया क्षिप्रा, अलीपुर, सिरोलिया, हिरली आदि गांव में कैम्प लगाए गए हैं! 






                                  और भी कही सारे गांव में आगे भी कैम्प लगाए जाएंगे दृष्टि ऑनलाइन के सुनील तात्या ने बताया कि हम सुबह से किसानों के बीच जाकर किसान कार्ड और केवाईसी करने के साथ साथ किसानों से संबधित जरूरी जानकारी भी देते है, जिससे किसानों को मदद मिलती हे सभी गांव में किसानों का अच्छा सहयोग मिल रहा है! और आगे भी जिले के कही गांवों में किसान कार्ड और केवाईसी का कार्य किया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग