रसलपुर बायपास पर भीषण आग, लकड़ी स्क्रैप गोदाम जलकर खाक

  • रसलपुर बायपास पर ब्रिज के नीचे गोडाउन में लगी आग 
  • ट्राफिक टिआई पवन बागड़ी, बीएनपी टिआई अमित सोलंकी ने संभाला मोर्चा 
  • 3 फायर ब्रिगेड मौके पर राहत और बचाव में जुटी 
  • फिलहाल किसी हताहत की सूचना नहीं
  • गोडाउन में स्क्रैप का सामान था।
  • आग लगने का फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं




भारत सागर न्यूज/राहुल परमार/देवास। रसलपुर बायपास स्थित एक स्क्रैप गोदाम में बुधवार देर रात भयावह आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में भारी मात्रा में लकड़ी का स्क्रैप रखा हुआ था, जो देखते ही देखते आग की भयंकर लपटों में समा गया। भीषण आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें रात के अंधेरे में दूर-दूर तक नजर आ रही थीं।


 आग लगने की सूचना पर ट्रैफिक टीआई पवन बागड़ी और बीएनपी टीआई अमित सोलंकी तत्काल मौके पर पहुंचे। दमकल ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस आग को बुझाने में तीन से अधिक फायर ब्रिगेड का इस्तेमाल किया गया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चार घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।


                फिलहाल, इस आग के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित वजह माना जा रहा है। 
इस घटना ने क्षेत्रवासियों में भी दहशत का माहौल बना दिया। प्रशासन की मुस्तैदी और दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सका, अन्यथा नुकसान और भी विकराल हो सकता था।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...