जटाशंकर तीर्थ स्थल से लौटते समय, दो मोटरसाइकिल भिड़त में एक की मौत दो घायल
भारत सागर न्यूज/देवास/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। दोपहर 3 बजे के लगभग कल चापड़ा रोड पर नलकी के समीप दो मोटर साइकिल भिड़त में एक व्यक्ति की मौत हो गई व दो व्यक्ति घायल हो गए। थाना हाटपीपल्या के अनुसार मृतक रामाधार पिता शंकर लाल कलम जाती कोरकू उम्र 62 साल निवासी सुमरा खेड़ा हाटपीपल्या शिवरात्रि पर्व पर जटाशंकर तीर्थ स्थल पर दर्शन करने मोटर साइकिल क्रमांक से दर्शन कर लौट रहा था की चापड़ा हाटपिपलिया के बीच नलकी के समीप मोड पर सामने से हाटपीपल्या की ओर से आ रही मोटरसाइकिल चालक ने जो कि लापरवाही पूर्वक अंधगति से सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे कि रामाधार के दाहिने पैर तथा शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानी पुलिस द्वारा डायल 100 मौके पर पहुंची व मृतक को शासकीय सिविल अस्पताल हाटपीपल्या लाए पोस्मार्टम के पश्चात शव परिजन को सौंपा।
Comments
Post a Comment