जनजातीय नायकों के बलिदान को किया नमन, कॉलेज में व्याख्यानमाला का आयोजन
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जनजातीय नायकों के बलिदान और संघर्षों पर केंद्रित एक दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जनजातीय वीरों के त्याग और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान से परिचित कराना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक, विशेष अतिथि लोकेंद्र शुक्ला, मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ. सीमा सोनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. राणा ने की। मंच पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर.एस. अनारे, संस्कृत एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. ममता झाला, कार्यक्रम संयोजक डॉ. लता धुपकरिया और सहसंयोजक डॉ. संजय गाडगे भी उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता डॉ. सीमा सोनी ने अपने उद्बोधन में जनजातीय नायकों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने अपनी जमीन, जंगल और अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते हुए।
Comments
Post a Comment