स्केटिंग में भारत बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
भारत सागर न्यूज/देवास। स्केटिंग में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के छात्रों ने भारत बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। खेल प्रशिक्षक सुनील मालवीय ने बताया कि पूरे भारत में 26 जनवरी के अवसर पर श्री चैतन्य के 6 छात्रों (सिथिर पटेल, प्रियांशी जयसवाल, प्रिंस पवार, अथर्व वैध्य, विनय यादव, फैज़ान हुसैन ने *01 घंटे 25 मिनट 25 सेकंड के आधिकारिक प्रयास, नॉन स्टॉप स्केटिंग में भाग लिया, जिसमें उन्होंने प्रदर्शन किया। दो विश्व रिकॉर्ड (भारत बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, और लंदन बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स) में नाम दर्ज हुआ, स्कूल फॉर एक्सीलेंस देवास में शाम 5:00 बजे से 6:25:25 बजे तक नॉन स्टॉप स्केटिंग चलाई ओर यह खिताब अपने नाम किया।
अतिथि स्वरूप देवास एस. पी. पुनीत गहलोत, ए.डी.एम प्रवीणफुल पगारे ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए सभी बच्चे को सम्मानित किया। विद्यालय के एजीएम असीबाबू यदाला, बीडीएम पी एस स्वामी, प्राचार्या ज्योतिर्मय डिकोंडा, डिन श्रीहरि रेड्डी व समस्त स्टाफ ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां व शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment