नगर निगम में बंद लिफ्ट को चालू कर शिक्षित सफाई मित्र की ड्यूटी लगाई जाए
भारत सागर न्यूज/देवास। बंद लिफ्ट को चालू कर शिक्षित सफाई मित्र की ड्यूटी लगाई जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं स्वास्थ्य समिति समिति अध्यक्ष व पार्षद धर्मेन्द्र सिंह बैस को आवेदन दिया। आवेदन में श्री पटेल ने बताया कि नगर पालिका निगम द्वारा जो लिफ्ट लगाई गई है वह विगत 1 वर्ष से बंद पड़ी हुई है। जिससे वृद्धजन, विकलांग सहित निगम अधिकारी व कर्मचारियों को पैदल उतरना-चढना पडता है।
नगर निगम में जनप्रतिनिधि, पार्षद प्रतिनिधि, अधिकारियों के आशीर्वाद स्वरूप कई शिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों की सफाई जमादार, सफाई दरोगा, सफाई मित्र आदि की नियुक्ति व्यक्तिगत लाभ प्राप्त कर की गई है। श्री पटेल ने मांग की है कि मानवीय व जनहित आधार पर किसी शिक्षिक सफाई मित्र की ड्यूटी लिफ्ट चलाने में लगाई जाए। जिससे नगर निगम में आने वाले लोगों को उतार-चढाव में परेशानी न हो।
Comments
Post a Comment