देवबड़ला में माध्यमिक विद्यालय चौबारा जागीर द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन हुआ
भारत सागर न्यूज/सीहोर/जावर/रायसिंह मालवीय 7828750941। मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान में माध्यमिक विद्यालय चौबारा जागीर द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह भगत के नेतृत्व में बाबा विल्वैश्वर महादेव काजल अभिषेक कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम में विशेष अतिथि बि आर सी सोनकच्छ संतोष कुमार शर्मा व शिक्षक स्टाफ एवं बच्चों को देवबड़ला स्मारक इंचार्ज कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी खुदाई में निकले हुए 15 मंदिरों के बेस अवशेष व प्रतिमाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।
भाटी द्वारा सा से जानकारी प्राप्त कर सभी ने यहां पर हुए काम की सराहना की वह पुरातत्व डिपार्टमेंट की कड़ी मेहनत से इस धरोहर को फिर से समझाने का कार्य प्रारंभ किया है जिसमें हजारों साल पुराने हमारे सनातन धर्म के मंदिर व देवी देवताओं की प्रतिमाओं को मलमे से बाहर निकाल कर सभी के लिए प्रदर्शित करने का विशेष कार्य किया है इस सराहनीय कार्य के लिए समस्त पुरातत्व डिपार्टमेंट को बहुत-बहुत धन्यवाद साधुवाद। इस अवसर पर शिक्षक योगेश कुमार पाठक महेश शर्मा, महेंद्र सिंह सोलंकी रतन सिंह ठाकुर संतोश शर्मा सुश्री संगीता दरक श्रीमती कविता डाबी कुमारी अंजली सोलंकी आदि शिक्षक महोदय बालक बालिकाओं के साथ देवल भ्रमण पर आए।
Comments
Post a Comment