ओवरलोड, अनफिट एवं बिना पीयुसीसी वाहनों पर की गई कार्रवाई ! Action taken against overloaded, unfit and non-PUCC vehicles !
भारत सागर न्यूज/सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा अनफिट यात्री बसों, ओवरलोडिंग वाहनों, बिना पीयुसीसी के संचालित वाहनों सहित सभी अनफिट वाहनों के संचालन को रोकने के लिए नियमित जांच और कार्रवाई की जा रही है।
जिला परिवहन अधिकारी रीतेश तिवारी ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सभी अनफिट वाहनों के संचालन को रोकने के लिए की गई कार्रवाई में 8 फरवरी से 14 फरवरी तक 17 वाहनों पर कार्रवाई कर 22 हजार रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई। उन्होंने बताया कि 08 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 17 हजार रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई। इसी प्रकार बिना पीयुसीसी संचालित एक वाहन एवं अन्य धाराओं सहित कुल 9 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 5 हजार रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। उन्होंने कहा कि अनफिट वाहनों से संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों की निरंतर चेकिंग की कार्यवाही जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment